Advertisment

केजरीवाल ने दिल्ली में छठ पूजा पर घाटों का दौरा किया

केजरीवाल ने दिल्ली में छठ पूजा पर घाटों का दौरा किया

author-image
IANS
New Update
hindi-delhi-cm-kejriwal-viit-ghat-on-chhath-puja-in-delhi--20231119204805-20231119212439

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छठ पूजा के अवसर पर घाटों का दौरा किया और लोगों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

दिल्ली में रहने वाले पूर्वाचल के लोग सभी सुविधाओं के साथ छठ महापर्व मना सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस साल 1,000 छठ घाटों का निर्माण कराया है।

केजरीवाल ने काली बाड़ी मार्ग स्थित शिव मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया, श्रद्धालुओं से मुलाकात की और छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्‍होंने लक्ष्मीबाई नगर घाट का भी दौरा किया।

केजरीवाल ने वहां जनता से बातचीत करते हुए कहा, छठ पूजा के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं छठी मैया से आपकी सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। छठी मैया आपकी दिव्य मनोकामनाएं पूर्ण करें और आप सभी दिल्लीवासियों को स्वस्थ एवं प्रसन्‍न रखें। छठी मैया की कृपा आप पर बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, मैंने दिल्ली के अपने सभी पूर्वांचली भाइयों, बहनों और माताओं के साथ लोक आस्था के महान त्योहार छठ पूजा में भाग लिया, भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की। जय छठी मैया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment