/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/20/hindi-death-toll-of-poll-worker-in-indoneia-election-rie-to-71-20240220034943-20240220084438-8039.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
इंडोनेशिया के आम चुनाव में मरने वाले मतदान कर्मियों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आम चुनाव आयोग (केपीयू) के अध्यक्ष हसीम असयारी ने सोमवार को कहा, 18 फरवरी तक की रिपोर्ट से पता चलता है कि देश के आम चुनाव में मरने वाले मतदान कर्मियों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री बुदी गुनादी सादिकिन ने कहा, हमारे लिए, एक मौत भी बहुत अधिक है, इस तथ्य के बावजूद कि पिछले चुनाव की तुलना में मौतों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में हुए आम चुनाव के दौरान 894 मतदान कर्मियों की जान चली गई थी।
सादिकिन ने उम्मीद जताई कि आगामी चुनावों में मतदान कर्मियों की मौतों पर रोक लगेगी।
इंडोनेशिया में 14 फरवरी को दुनिया का सबसे बड़ा एक दिवसीय चुनाव हुआ, इसमें इसके 38 प्रांतों में लगभग 204 मिलियन मतदाता थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS