मध्य जापान और आसपास के क्षेत्र में आए भीषण भूकंप के बाद इशिकावा प्रान्त में कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मीडिया ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी।
भूकंप से प्रभावित लोगों के बचाव को समय के खिलाफ लड़ाई बताते हुए, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि सरकार ने पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में कई आत्मरक्षा बलों को भेज दिया है। सहायता प्रदान करना जारी रहेगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इशिकावा प्रान्त में नोटो प्रायद्वीप पर उथली गहराई पर कई शक्तिशाली भूकंप आए, जिनमें से प्रमुख की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 थी।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर इसे 2024 नोटो प्रायद्वीप भूकंप का नाम दिया है।
सोमवार से जापान में 155 भूकंप आ चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS