उत्तरी तंजानिया में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के चलते आई बाढ़ और उसके बाद हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या रविवार दोपहर बढ़कर 23 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मनयारा क्षेत्र के हनांग जिले में पहाड़ियों पर भूस्खलन के चलते फंसे व्यक्तियों की सहायता के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। मलबे में फंसे शवों को निकालने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
मन्यारा क्षेत्र की आयुक्त क्वीन सेंडिगा ने कहा कि कटेश शहर और जोरोडोम, गेंदाबी, मोगिटो और गेदानगोनी गांव सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
स्थिति को भयानक बताते हुए सेंडिगा ने बताया कि एक गांव पूरी तरह से कीचड़ में डूब गया है, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा, बचावकर्ता गिरे हुए पेड़ों, पत्थरों और कीचड़ में फंसे लोगों और शवों को निकाल रहे हैं। हालांकि हमने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन संख्या बढ़ सकती है।
तंजानिया के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के एक वरिष्ठ अधिकारी गेब्रियल मोबोगोनी ने कहा कि संस्थान की एक टीम जांच के लिए इलाके में है।
राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत का काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS