कजाकिस्तान के कारागांडा क्षेत्र में खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। देश के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, फिलहाल 36 शव बरामद किए गए हैं। दस अन्य खनिकों की तलाश जारी है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि खदान शाफ्ट पर मीथेन विस्फोट हुआ था। दुर्घटना के बाद कुल 208 खनिकों को निकाला गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS