Advertisment

दिल्ली के ज्वेलरी स्टोर से हथियारबंद बदमाश 30 लाख रुपये का सोना लेकर फरार

दिल्ली के ज्वेलरी स्टोर से हथियारबंद बदमाश 30 लाख रुपये का सोना लेकर फरार

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तीन हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को उत्तरी दिल्ली में एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने लगभग 480 ग्राम सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है।

समयपुर बादली इलाके में श्रीराम ज्वेलरी दुकान पर हेलमेट पहने हुए लुटेरे मोटरसाइकिल पर पहुंचे। जहां उन्होंने लूटपाट के बाद भागने से पहले अपने हथियार लहराए और कर्मचारियों को धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

सीसीटीवी फुटेज में अपराधी मोटरसाइकिल से भागते और हवा में गोलियां चलाते कैद हुए हैं। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

यह घटना दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में आभूषण की दुकान में हुई बड़ी चोरी के ठीक बाद हुई है। जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से 20-25 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी हुई थी। अपराधी इमारत की छत से प्रवेश कर गए और दीवार में छेद करके भूतल पर बने स्ट्रॉन्गरूम तक पहुंचे। उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment