Advertisment

कांग्रेस ने चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधायक दल का नेता नियुक्त किया, दीपक बैज बने रहेंगे राज्य प्रमुख

कांग्रेस ने चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधायक दल का नेता नियुक्त किया, दीपक बैज बने रहेंगे राज्य प्रमुख

author-image
IANS
New Update
hindi-congre-chief-kharge-appoint-charan-da-mahant-a-cgarh-clp-deepak-baij-to-continue-a-tate-chief-

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने शनिवार को चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में चरण दास महंत की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा से हार गई थी। कांग्रेस राज्य की 90 में से केवल 35 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भाजपा 54 सीटों के साथ सत्ता में आई।

कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन असफल रही।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment