logo-image

कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए की पांच उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए की पांच उम्मीदवारों की घोषणा

Updated on: 29 Oct 2023, 11:10 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने रविवार को कर्नाटक विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आगामी चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु ग्रेजुएट्स के लिए रामोजी गौड़ा, बेंगलुरु टीचर्स के लिए पुत्तन्ना, साउथ वेस्ट टीचर्स के लिए के.के. मंजूनाथ, साउथ ईस्ट टीचर्स के लिए डी.टी. श्रीनिवास और नॉर्थ ईस्ट ग्रेजुएट्स के लिए डॉ. चन्द्रशेखर बी. पाटिल की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

इस साल की शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.