तीन देशों की उनकी निजी यात्रा को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन यात्रा अधूरी छोड़कर शनिवार तड़के परिवार के साथ केरल लौट आये।
उनकी 6 मई से शुरू इस यात्रा को लेकर विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह कहकर विवाद को और तूल दे दिया कि वह सीएम विजयन के विदेश दौरे पर होने की सूचना देने के लिए मीडिया को धन्यवाद देना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा की तरह उनके देश लौटने की बात को भी बिल्कुल गोपनीय रखा गया।
पहले खबर आई थी कि वह कोच्चि हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे, लेकिन वह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरे और हमेशा की तरह इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बात किये बिना चले गये।
प्रोटोकॉल के विपरीत हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी के लिए कोई सरकारी अधिकार मौजूद नहीं था, वहां सिर्फ उनके निजी सुरक्षाकर्मी थे।
विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने दुबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता भी की और मंत्रियों को बताया था कि वह 20 मई को वापस लौटेंगे।
कांग्रेस और भाजपा ने उनकी बेहद गोपनीय यात्रा के लिए सीएम विजयन पर जमकर हमला बोला। सबसे तीखा हमला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन की तरफ से आया जिन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से डरे हुए हैं, और इसलिए माकपा के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद विदेश भाग गये तथा किसी चुनाव अभियान में शामिल नहीं हुए जबकि वह पूरे देश में माकपा के अकेले मुख्यमंत्री हैं।
सीएम विजयन के साथ उनकी पत्नी, नाती, बेटी वीणा तथा उसके पति पी.ए. मोहम्मद रियास - जो राज्य के पर्यटन मंत्री भी हैं - भी इंडोनेशिया, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गये थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS