Advertisment

ईडी के सभी कार्यालयों पर सुरक्षा के लिए होगी सीआईएसएफ की तैनाती : सूत्र

ईडी के सभी कार्यालयों पर सुरक्षा के लिए होगी सीआईएसएफ की तैनाती : सूत्र

author-image
IANS
New Update
hindi-cif-deployment-planned-nationwide-for-ed-office-amid-growing-ecurity-concern-mha-ource--202404

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

खुफिया ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सभी कार्यालयों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की तैनाती का फैसला किया है।

ईडी के अधिकारियों पर पिछले कुछ समय में बढ़ते हमलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में मुंबई, जालंधर, कोलकाता, जयपुर, रांची, रायपुर और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर फोकस किया जायेगा।

एक सूत्र ने कहा, दूसरे राज्यों में भी ईडी कार्यालयों को ईडी की सुरक्षा मुहैया कराने के बारे में चर्चा हो रही है।

पांच क्षेत्रों - पश्चिम, पूर्व, उत्तर, दक्षिण और मध्य - में ईडी के 21 जोनल और 18 सब जोनल कार्यालयों समेत 40 शहरों में ईडी की मौजूदगी है। दिल्ली के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय की सुरक्षा पहले से ही सीआईएसएफ द्वारा की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कोलकाता इकाई के ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले के बाद से ही सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। उस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गये थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment