केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट्स) के.बी.सिंह को एक निजी फर्म के निदेशक के निर्देश पर दो व्यक्तियों द्वारा दी गई रिश्वत की पूरी रकम 50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
सिंह ने कथित तौर पर गेल की एसएपीएल (श्रीकाकुलम अंगुल पाइपलाइन) और वीएपीएल (विजयपुर औरैया पाइपलाइन) परियोजनाओं में निजी फर्म को अनुचित लाभ देने का वादा किया था।
अधिकारी ने कहा, हमने गेल के कार्यकारी निदेशक कृष्ण बल्लभ सिंह, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुरेंद्र कुमार, गेल के सीजीएम दविंदर सिंह, दिल्ली निवासी हर्ष यादव और झज्जर, हरियाणा निवासी सूर्यवेश को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें मेकॉन लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील कुमार और वडोदरा स्थित निजी फर्म, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि सिंह, दूसरों के साथ साजिश करके गेल की एसएपीएल और वीएपीएल परियोजनाओं के सिलसिले में अनुचित लाभ दे रहे थे।
एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के सुरेंद्र कुमार ने यादव और सूर्यवेश के माध्यम से 50 लाख रुपये की रिश्वत राशि की व्यवस्था की।
सीबीआई को पता चला कि यादव और सूर्यवेश द्वारा सिंह को 50 लाख रुपये की रिश्वत दी जानी थी, उसने जाल बिछाया और जब उन्होंने अधिकारी को रिश्वत सौंपी तो दोनों को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि सिंह के पास से 50 लाख रुपये की रिश्वत बरामद की गई।
दिल्ली, नोएडा, विशाखापत्तनम और वडोदरा सहित आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले।
गिरफ्तार अभियुक्त को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS