मणिपुर में दो छात्रों की हत्या और पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा से जुड़े अन्य मामलों की जांच में आगे बढ़ते हुए सीबीआई ने महाराष्ट्र के पुणे से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध पाओ लिन मंग को 12 अक्टूबर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 16 अक्टूबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
पाओ लिन मंग पर 6 जुलाई को लापता हुए दो छात्रों की हत्या में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई ने इससे पहले इस मामले के सिलसिले में 1 अक्टूबर को चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पाओमिनलुन हाओकिप, एस माल्सावम हाओकिप, ल्हिंगनेइचोंग बैतेकुकी और तिन्नीलहिंग हेंथांग के रूप में हुई थी।
मणिपुर सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने 23 अगस्त को उक्त दो मामले दर्ज किए थे, और नाबालिग पीड़ितों के माता-पिता की शिकायतों पर राज्य पुलिस ने 8 जुलाई को इंफाल पुलिस स्टेशन और 19 जुलाई को मणिपुर के लाम्फेल पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली।
मणिपुर में पिछले हफ्ते 17 वर्षीय छात्रा हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत की हत्या के विरोध में बड़े पैमाने पर छात्र आंदोलन हुआ था। यह दोनों बिष्णुपुर जिले से थे और जातीय हिंसा के चरम के दौरान 6 जुलाई को लापता हो गए थे। उनकी तस्वीरें 25 सितंबर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं थीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS