भारत के 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने कैंडिडेट्स 2024 के राउंड 13 में अलीरेजा फिरोजा को हराकर एक राउंड शेष रहते बढ़त हासिल कर ली है। वह अभी सबसे आगे चल रहे हैं।
दो बार के कैंडिडेट्स विजेता इयान नेपोमनियाचची, वर्ल्ड नंबर 2 फैबियानो कारूआना और वर्ल्ड नंबर 3 हिकारू नाकामुरा भारतीय से पीछे हैं।
आखिरी राउंड में जो कैंडिडेट्स के अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल राउंड में से एक होगा। गुकेश का सामना नाकामुरा से होगा जबकि कारूआना का मुकाबला नेपोम्नियाचची से होगा।
इस बीच महिला उम्मीदवारों के राउंड 13 में भारत की वैशाली आर. ने लेई टिंगजी को हराकर अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS