Advertisment

इजरायल से जारी राजनयिक संकट के बीच ब्राजील ने तेल अवीव से बुलाया अपना राजदूत

इजरायल से जारी राजनयिक संकट के बीच ब्राजील ने तेल अवीव से बुलाया अपना राजदूत

author-image
IANS
New Update
hindi-brazil-recall-ambaador-in-tel-aviv-for-conultation-amid-diplomatic-crii-with-irael--2024022007

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ब्राजील सरकार ने तेल अवीव से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। फ्रेडरिको मेयर वापस अपने देश रवाना हो चुके हैं। राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा द्वारा गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों की कड़ी आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके बाद इजरायल ने अपने राजदूत को बयान जारी करने के मकसद से समन भेजा।

विदेश मंंत्रालय ने इस संदर्भ में जारी किए गए अपने बयान में कहा, विदेश मामलों के मंत्री माउरो विएरा ने ब्राजील में इजरायल के राजदूत डेनियल जोनशाइन को भी तलब किया।

वहीं, इज़रायली सरकार ने सोमवार को लूला दा सिल्वा को पर्सोना नॉन ग्रेटा घोषित कर दिया।

लूला दा सिल्वा ने रविवार को इज़रायल पर गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया।

बता दें कि जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इज़रायल के खिलाफ नरसंहार का मामला लाने में ब्राजील दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल हो गया था।

पिछले हफ्ते अफ्रीका के दौरे के दौरान, लूला डी सिल्वा ने घोषणा की कि ब्राजील निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में अपना योगदान देगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment