Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में 147 साल पुराने यहूदी प्रार्थना स्‍थल को बम से उड़ाने की धमकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में 147 साल पुराने यहूदी प्रार्थना स्‍थल को बम से उड़ाने की धमकी

author-image
IANS
New Update
hindi-bomb-threat-to-147-yr-old-ynagogue-in-cm-hometown-thane-ecurity-tightened--20231228144206-2023

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में 147 साल पुराने शार हशमैम - गेट ऑफ हेवन सिनेगॉग को गुरुवार को एक ईमेल के जरिए इसके परिसर में बम रखे जाने की धमकी मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। .

एक अलर्ट के बाद, ठाणे पुलिस ने बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते सहित एक टीम भेजी, आराधनालय को खाली कराया और यातायात और पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद परिसर की गहन तलाशी ली, और सड़क के किनारे दोनों तरफ की कई दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

सिनेगॉग के निदेशक एजरा मोसेस ने आईएएनएस को बताया, तलाशी के बाद वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ऑपरेशन बंद कर दिया गया, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी है और आगे की जांच जारी रखी है, ।

पुलिस उपायुक्त (जोन एक) गणेश गावड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर और अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहूदी पूजा स्थल का दौरा किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment