Advertisment

बिग बॉस ओटीटी 3 : रवि किशन ने शिवानी कुमारी को लगाई फटकार, जानें कहा क्या

बिग बॉस ओटीटी 3 : रवि किशन ने शिवानी कुमारी को लगाई फटकार, जानें कहा क्या

author-image
IANS
New Update
hindi-bigg-bo-ott-3-ravi-kihan-chool-hivani-kumari-over-direpecting-houemate--20240714113605-2024071

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में सांसद और अभिनेता किशन मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आने वाले हैं। वह घर की सदस्य शिवानी कुमारी को उनकी भाषा और व्यवहार के लिए फटकार लगाते दिखेंगे।

आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड से चैनल ने प्रोमो शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि होस्ट अनिल कपूर शिवानी से पूछते हैं कि क्या वह अपने गांव के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं?

अनिल कपूर ने पूछा, शिवानी, क्या आप अपने बर्ताव से गांव की संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं?

इस पर शिवानी ने हां में जवाब दिया।

इसके बाद उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत निवासी रवि किशन ने कहा कि किसी का अपमान करने के लिए भाषा को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

रवि किशन ने कहा, भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती...तुम छेड़ती हो ये गलत है।

एक्टर के इस कमेंट पर शिवानी फूट-फूट कर रोने लगी। उसने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि वह इसी तरह से बात करती है और उसका किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं है।

इस पर रवि किशन कहते हैं, ...वो सब कुछ जानता हूं, लेकिन शिवानी किसी को अपमानित करके अपने आप को आगे बढ़ाना, भारत में कोई भाषा कोई भी संस्कृति नहीं सिखाती।

चैनल ने प्रोमो को कैप्शन दिया, भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकते- रवि किशन क्या शिवानी को यह समझा पाएंगे?

वीकेंड का वार के शनिवार वाले एपिसोड में, होस्ट को वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की आलोचना करते हुए देखा गया। अनिल कपूर ने कहा कि उनके (चंद्रिका) पास कोई मुद्दा नहीं है और वह घर में हमेशा एक पीड़ित की तरह रहती हैं। होस्ट ने उन्हें पाखंडी करार दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोसिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होने वाले शो में सबसे कम वोट मिलने के बाद चंद्रिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment