बिग बी ने जयशंकर के मुइज्जू जवाब की सराहना की, बोले : वाह! सही कहा सर

बिग बी ने जयशंकर के मुइज्जू जवाब की सराहना की, बोले : वाह! सही कहा सर

बिग बी ने जयशंकर के मुइज्जू जवाब की सराहना की, बोले : वाह! सही कहा सर

author-image
IANS
New Update
hindi-big-b-hail-jaihankar-muizzu-retort-ay-wah-well-aid-ir--20240304144603-20240304152844

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अमिताभ बच्चन ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को बेनकाब करने के तरीके के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रशंसा की है।

Advertisment

सिने आइकन ने जयशंकर पर मुइज्जू के दावे के बारे में ट्वीट किया : भारत उपमहाद्वीप में एक बदमाश था।

ट्वीट में एक क्लिप भी दिखाई गई, जिसमें जयशंकर को यह कहते हुए सुना गया : जब उनके पड़ोसी मुसीबत में होते हैं तो बड़े दबंग 4.5 अरब डॉलर नहीं देते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य देशों को टीके की आपूर्ति करके उनका समर्थन किया।

जयशंकर ने कहा : जब कोविड चल रहा हो तो दबंग दूसरे देशों को टीके की आपूर्ति नहीं करते हैं। दबंग लोग भोजन, ईंधन या उर्वरक की मांगों का जवाब देने के लिए अपने स्वयं के नियमों में अपवाद नहीं बनाते हैं, क्योंकि दुनिया के किसी अन्य हिस्से में कुछ युद्ध ने उनके जीवन को जटिल बना दिया है।

इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, वाह...!!! सही कहा सर।

अमिताभ अगली बार नाग अश्विन की कल्कि 2898 ए.डी. में नजर आने वाले हैं, जो एक साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन महाकाव्य है, जिसमें कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment