Advertisment

भूटान के पीएम, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

भूटान के पीएम, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

author-image
IANS
New Update
hindi-bhutan-pm-ri-lankan-preident-arrive-in-delhi-to-attend-pm-modi-wearing-in-ceremony-lead--20240

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंच गये।

हवाई अड्डे पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने शेरिंग तोबगे का और ओएसडी (ईआर एंड डीपीए) पी. कुमारन ने श्रीलंका के राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इससे पहले आज सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यहां आये थे।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी।

भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर मिशन को दी जा रही प्राथमिकता के तहत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा गया है।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment