Advertisment

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने देवरा ह टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर पर किया डांस

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने देवरा ह टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर पर किया डांस

author-image
IANS
New Update
hindi-bhojpuri-actre-neelam-giri-groove-to-her-ong-devra-h-tempo-balam-fortuner-ung-by-hilpi-raj--20

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में वह देवरा ह टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स को देख फैंस उनके कायल हो गए।

वीडियो में, नीलम ब्लैक एंड व्हाइट चेक हाफ स्लीव टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में नजर आ रही है। वह ई-रिक्शा में बैठी हैं और देवरा ह टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा: देवरा टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर

डांस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट किए। एक फैन ने उन्हें दिलों की रानी कहा, जबकि दूसरे प्रशंसक ने बहुत सुंदर बताया।

बता दें कि देवरा ह टेम्पो बलम फॉर्च्यूनर म्यूजिक वीडियो में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव ने एक्ट किया है। इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, वहीं लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं।

गाने को कोरियोग्राफ सनी सोनकर ने किया है। गोल्डी जायसवाल द्वारा निर्देशित इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया।

नीलम फिलहाल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म नागिन 2 की शूटिंग कर रही हैं।

नागिन 2 में नीलम के साथ प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे भी हैं। इसमें संजय पांडे और मनोज सिंह टाइगर लीड रोल में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नीलम के अपकमिंग प्रोजेक्ट में यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर, आनंद आश्रम, घर परिवार, रिश्तों का बंटवारा, मन मोहिनी और घूंघट में घोटाला 3 शामिल हैं।

एक्ट्रेस ने 2021 में अवधेश मिश्रा द्वारा निर्देशित बाबुल से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। उन्होंने इज्जत घर, टुन टुन और कलाकंद जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment