Banner

बंगाल के राज्यपाल शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले एजी से निजी तौर पर मिलना चाहते हैं

बंगाल के राज्यपाल शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले एजी से निजी तौर पर मिलना चाहते हैं

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 11 Nov 2023, 09:00:01 PM
hindi-bengal-governor-want-to-peronally-meet-tate-ag-who-reigned-lat-night--20231111193605-202311112

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

कोलकाता:   पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस व्यक्तिगत रूप से एस.एन. मुखोपाध्याय से मिलने के इच्छुक हैं, जिन्‍होंने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। राजभवन के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राज्यपाल महाधिवक्ता मुखोपाध्याय से मिलकर उनसे पद छोड़ने के कारणों पर चर्चा करेंगे।

राजभवन के सूत्रों ने कहा कि चूंकि महाधिवक्ता ने विदेश से अपना इस्तीफा शुक्रवार रात राज्यपाल को ई-मेल के जरिए भेजा था, इसलिए बोस उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके अचानक इस्तीफे के कारण जानने के इच्छुक हैं।

इस मामले में मुखोपाध्याय को पहले ही एक विज्ञप्ति भेजी जा चुकी है। पता चला है कि मुखोपाध्याय कोलकाता लौटने के बाद बोस से मिलने गवर्नर हाउस जाएंगे।

महाधिवक्ता का इस्तीफा पश्चिम बंगाल सरकार के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें दो दिन पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय में लोक अभियोजक शाश्‍वतगोपाल मुखोपाध्याय की जगह देबाशीष रॉय को नियुक्त किया गया था।

छह साल तक उस कुर्सी पर काम करने के बाद मुखोपाध्याय को हटा दिया गया।

दोनों घटनाक्रमों ने राज्य के कानूनी हलकों में अटकलों को जन्म दिया है, क्योंकि दोनों ऐसे समय में आए हैं, जब राज्य सरकार को विभिन्न मामलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय में झटका मिला है।

अटकलें यह भी हैं कि मुखोपाध्याय की जगह कौन लेगा। ऐसी अफवाहें हैं कि किशोर दत्ता, जो 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद हटाए जाने से पहले महाधिवक्ता थे, उन्‍हें फिर से इस पद पर बहाल किया जा सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 11 Nov 2023, 09:00:01 PM