मेघालय सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, अब उसे सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ मेघालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, बीएसएफ मेघालय की 200 बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया, जो सोमवार को अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर दक्षिण गारो हिल्स के क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।
मेघालय बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS