एसएटी ने ज़ी के पुनित गोयनका पर सेबी के प्रतिबंध को रद्द किया

एसएटी ने ज़ी के पुनित गोयनका पर सेबी के प्रतिबंध को रद्द किया

author-image
IANS
New Update
hindi-at-et-aide-ebi-ban-on-zee-punit-goenka--20231030125648-20231030135612

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रतिभूति एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (एसएटी) ने पुनित गोयनका के प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने पर प्रतिबंध लगाने के सेबी के आदेश को सोमवार को रद्द कर दिया। इसके बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

Advertisment

एसएटी ने सेबी के आदेश को खारिज करते हुए पूर्व एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका की अपील स्वीकार कर ली। सेबी के आदेश में ज़ी के साथ ही किसी और कंपनी में भी उनके प्रमुख प्रबंधकीय पदों पर रहने पर रोक लगाई गई थी।

एसएटी ने गोयनका को सेबी की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।

रिपोर्टों के अनुसार, आदेश में ज़ी लिमिटेड के पूर्व निदेशकों सुभाष चंद्रा और गोयनका को जांच पूरी होने तक प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से भी रोक दिया गया था।

अगस्त में सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के एक आदेश में कहा गया था कि संस्थाओं, सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के हित वास्तव में आम शेयरधारकों और कंपनी के हितों के साथ सीधे टकराव में हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment