जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार देर रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की ओर से की गई स्नाइपर फायरिंग में एक सैनिक घायल हो गया।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार शाम को केरन सेक्टर में एक भारतीय सैन्य चौकी पर स्नाइपर शॉट दागा। इस घटना में सिपाही सौरव कुमार घायल हो गये। उन्हें विशेष उपचार के लिए श्रीनगर में सेना के 92-बेस अस्पताल में ले जाया गया।
डॉक्टरों ने सैनिक की हालत खतरे से बाहर और स्थिर बताया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS