जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास दुर्घटनावश खुद की राइफल से चली गोली से एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि 27 वर्षीय सैनिक से एलओसी के कृष्णा घाटी (केजी) सेक्टर में गलती से अपनी सर्विस राइफल से गोली चल गई। गोली उसके बाएं पैर में लगी।
जब यह हादसा हुआ जवान केजी सेक्टर में चलाए जा रहे पेट्रोलिंग टीम के साथ था।
वह संतुलन खोने के बाद फिसल गया और इस दौरान उसकी सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल गई।
अधिकारियों ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS