Advertisment

कोटा में एक और नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

कोटा में एक और नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

author-image
IANS
New Update
hindi-another-neet-tudent-from-wet-bengal-commit-uicide-in-kota--20231128142705-20231128144138

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

आत्महत्या के एक और मामले में, कोटा में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के 19 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान फ़ोरिड के रूप में हुई, जो एक साल पहले पश्चिम बंगाल से कोटा आया था और नीट के लिए कोचिंग कर रहा था।

घटना दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वक्फ नगर में सोमवार शाम को हुई।

शव फिलहाल एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में है।

इस कठोर कदम का कारण अज्ञात बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार, मृतक वक्फ नगर में एक साझा किराए के मकान में रहता था, जहां सभी छात्र पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

छात्रों ने बताया कि फ़ोरिड सोमवार को कोचिंग गया था और साथ में लंच भी किया था।

शाम करीब सात बजे जब फ़ोरिड कमरे से बाहर नहीं आया तो अन्‍य छात्र उसे बुलाने लगे।

पुलिस ने कहा कि जब उसने जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने मकान मालिक को सूचित किया।

पुलिस भी मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो पाया कि फ़ोरिड फंदे से लटका हुआ था।

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोटा में यह इस साल की 26वीं आत्महत्या है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment