Advertisment

उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

author-image
IANS
New Update
hindi-an-indigo-flight-made-an-emergency-landing-at-patna-airport--20240103162704-20240103170152

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6ई2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

विमान में 187 यात्री सवार थे। इनमें जदयू के बागी सांसद सुनील कुमार पिंटू और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी शामिल थे।

विमान ने दोपहर करीब 12 बजे पटना से उड़ान भरी और तुरंत इसका अगला हाइड्रोलिक पहिया जाम हो गया।

पायलट ने एटीसी पटना से संपर्क कर उन्हें तकनीकी खराबी की जानकारी दी। विमान के पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही एटीसी तुरंत हरकत में आ गई।

घटना के बाद, यात्रियों को दूसरे इंडिगो विमान में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसमें सुनील कुमार पिंटू और संजय झा सवार नहीं हुए।

हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद पिंटू ने कहा, मैं इंडिगो की उड़ान से दिल्ली जा रहा था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

झा ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment