Advertisment

अजय देवगन ने किया खुलासा, एक समय में करण जौहर थे उनके दुश्मन

अजय देवगन ने किया खुलासा, एक समय में करण जौहर थे उनके दुश्मन

author-image
IANS
New Update
hindi-ajay-devgn-ay-kjo-wa-hi-worn-enemy-once-upon-a-time--20231218145106-20231218151357

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने खुलासा किया कि पहले फिल्म निर्माता करण जौहर उनके दुश्मन थे।

अजय कॉफी विद करण में रोहित शेट्टी के साथ नजर आएंगे। शो के एक प्रोमो में रैपिड फायर की इसका खुलासा किया गया।

क्लिप में करण ने अजय से पूछा कि अगर घर पर काजोल आपसे बात नहीं कर रही हो तो उसकी वजह क्या होगी?

इसके जवाब में अजय ने कहा कि वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।

इसके बाद करण ने अजय से पूछा कि क्या आपका इंडस्ट्री में कोई दुश्मन है?

तो अजय ने कहा- एक जमाने में आप थे।

जवाब सुनकर करण अपना गला पकड़ते नजर आते हैं और कहते हैं, मुझे बहुत बड़ा झटका लगा।

बता दें, अक्टूबर 2016 में जब शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल की टक्कर हुई तो अजय और करण के बीच अनबन हो गई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment