logo-image

एशियाई पैरा गेम्स : पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में निषाद कुमार ने जीता गोल्ड

एशियाई पैरा गेम्स : पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में निषाद कुमार ने जीता गोल्ड

Updated on: 23 Oct 2023, 11:45 AM

हांगझोऊ:

निषाद कुमार ने सोमवार को यहां चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में नए एशियाई खेलों के रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

जानकारी के अनुसार, निषाद कुमार ने 2.02 मीटर की छलांग लगाकर यह जीत दर्ज की। चीन की होंगजी चेन को रजत (1.94 मी.) मिला। भारत के राम पाल ने भी अपने पांचवें प्रयास में 1.94 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक जीता।

इस बीच भारतीय पैरा-एथलीट मोनू घनगास ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ-11 फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया।

मोनू ने सीजन के अपने चौथे प्रयास में 12.33 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पोडियम स्थान हासिल किया।

इससे पहले, एथलेटिक्स में, शैलेश कुमार (1.82 मीटर), मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) और राम सिंह (1.78 मीटर) ने पुरुषों की ऊंची कूद-टी63 स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.