ईशा सिंह ने बुधवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता, इसके साथ ही उन्होंने सुबह टीम स्पर्धा में टीम की साथी मनु भाकर के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
ईशा, जिन्होंने अनुभवी मनु भाकर के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने 34 अंकों का स्कोर बनाया और चीन की रुई लियू के बाद दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्होंने कुल 38 अंकों के साथ नया एशियाई खेल रिकॉर्ड बनाया।
कोरिया के जिन यांग ने चीन के सिक्सुआन फेंग के साथ शूट-ऑफ जीतकर 29 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
भारत की मनु भाकर पदक से चूक गई और पांचवें स्थान पर रहीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS