एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है।
कोलंबो में सुबह में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन अभी मौसम साफ है। टॉस तय समय पर हुआ है और उम्मीद यही की जा रही है कि मौसम साफ रहे।
ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो भी जीतेगा उसका फाइनल खेलना तय हो जाएगा। एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है और रोहित एंड कंपनी इस लय को आगे कायम रखना चाहेगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में एक बदलाव किया है। उन्होंने शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनका, ड्यूनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजीथा, मथीषा पथिराना
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS