Advertisment

अहान शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म सनकी के लिए बाली में ली ट्रेनिंग

अहान शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म सनकी के लिए बाली में ली ट्रेनिंग

author-image
IANS
New Update
hindi-ahan-hetty-ay-bali-wa-a-dream-training-ground-for-anki-beautiful-urrounding-kept-him-motivated

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्‍टर अहान शेट्टी ने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट सनकी के लिए बाली में ट्रेनिंग ली। एक्‍टर ने कहा कि उन्‍हें खूबसूरत जगहों पर जाने से मोटिवेशन मिलता है।

एक सूत्र ने कहा, बाली में अहान को फिटनेस लक्ष्य पूरा करने के लिए मदद की गई।

उन्होंने आगे बताया, उनके फिटनेस लक्ष्‍य के अनुरूप उनका कार्यक्रम बनाया गया। जिससे उन्‍हें अपने प्रोजेक्‍ट के लिए मदद मिली। अहान ने दिन में दो बार ट्रेनिंग की और अपना सख्त डाइट प्लान भी बनाए रखा। प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्होंने आइस बाथ लिया।

तैयारी के बारे में बात करते हुए अहान ने कहा, बाली में कुछ बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधाएं हैं, इसलिए यह सनकी के लिए एक सपने के मैदान जैसा था।

एक्‍टर ने कहा, बाली के खूबसूरत परिवेश ने मुझे मोटिवेशन दिया। इसने मुझे वास्‍तव में नई सीमाओं तक पहुंचाया। मैं यह देखनेे के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि यह मेरे किरदार में कैसे नजर आएगा।

साजिद नाडियाडवाला की सनकी में पूजा हेगड़े भी हैं। नवोदित निर्देशक अदनान ए. शेख और यासिर जाह निर्देशित यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment