Advertisment

डांस दीवाने के सेट पर रुसलान स्‍टार आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा ने लगाए ठुमके

डांस दीवाने के सेट पर रुसलान स्‍टार आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा ने लगाए ठुमके

author-image
IANS
New Update
hindi-aayuh-harma-uhrii-hake-a-leg-on-lollipop-lageglu-in-dance-deewane--20240411150905-202404111546

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म रुसलान की प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा डांस दीवाने के मंच पर दिखाई दिए।

आयुष और सुश्री डांस दीवाने की तीन देवियों बीना, मंजुला और शशि के साथ फ्लोर पर आए। इन सभी ने भोजपुरी हिट लॉलीपॉप लागेलू की धुन पर डांस कर मंच पर आग लगा दी।

शो के आगामी एपिसोड में नितिन और गौरव प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय नृत्य शैली पिली येसा का प्रदर्शन भी करेंगे। मुकेश और सरगम अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले कथकली प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

युवराज और युवांश दोस्ती पर दिल खोलकर भावनाएं जगाने वाली शायरी पेश करेंगे, जबकि अख्तर हिंदुस्तानी की कॉमेडी मंच पर हंसी लाएगी।

तरनजोत के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति के बाद जज माधुरी दीक्षित नेने काशवी के साथ मंच पर शामिल होंगी।

मंच पर उत्साह बढ़ाते हुए जजों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिसमें रोटी बनाना भी शामिल है।

जादूगर बीएस रेड्डी अपने मनमोहक जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

डांस दीवाने कलर्स पर प्रसारित होता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment