असम में 5 सालों में होंगे 4,000 अत्याधुनिक स्कूल

असम में 5 सालों में होंगे 4,000 अत्याधुनिक स्कूल

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 30 Oct 2023, 11:35:01 AM
hindi-aam-to-have-4000-tate-of-the-art-chool-in-next-5-year--20231030101205-20231030105344

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

गुवाहाटी:   असम सरकार ने अगले पांच सालों के भीतर राज्य भर में कम से कम 4,000 अत्याधुनिक स्कूल बनाने का फैसला किया है, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने परियोजना के रोडमैप पर चर्चा के लिए रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू भी मौजूद थे। राज्य सरकार ने 4,000 अत्याधुनिक स्कूलों के निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2028 तक का लक्ष्य रखा है।

सरमा ने कहा, असम स्कूल बनाने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास कर रहा है। 2028 तक 4,000 अत्याधुनिक स्कूलों का निर्माण किया जाएगा, यानी अगले 5 वर्षों तक हर दिन दो नए स्कूल जोड़े जाएंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले कुछ सालों में असम के गांवों में स्थित हाई स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास पर 5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ये अनुदान चरणबद्ध तरीके से संबंधित स्कूलों को वितरित किया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि इस फैसले का ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर भी पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, कांग्रेस काल में आंगनवाड़ी केंद्र चिकन कॉप की तरह थे। हमने बुनियादी ढांचे को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र को 25 लाख रुपये का अनुदान देगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 30 Oct 2023, 11:35:01 AM