पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को कहा कि असम पुलिस ने राज्य मंत्री अतुल बोरा को जान से मारने की धमकी की जांच शुरू कर दी है।
अतुल असम में भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) के अध्यक्ष भी हैं। कुछ दिन पहले, खुद को प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का सदस्य बताने वाला एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर यह घोषणा करने आया था कि समूह का इरादा अतुल के आवास पर हमला करने का है।
खुद को प्रनाश शांडिल्य बताने वाले शख्स ने लिखा, अमी उल्फा आर पोरा सोब कोरी आसु। बेसि दिन जियै नाथके ई... (हम उल्फा में सब कुछ कर रहे हैं। उसके दिन अब गिनती के रह गए हैं)।
असम के डीजीपी जीपी. सिंह ने एक्स पर लिखा, एक फेसबुक पोस्ट पर मंत्री अतुल बोरा को मिली धमकी के संदर्भ में असम सीआईडी को आपराधिक मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी कोई भी धमकी स्वीकार्य नहीं होगी क्योंकि इससे लोकतांत्रिक राजनीति को खतरा है।
हालांकि, मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS