असम के करीमगंज जिले में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान जोबा बेगम के रूप में हुई है। वह करीमगंज के पास जबैंपुर गांव की निवासी थी।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल शाहिद ने रविवार सुबह लगभग पांच बजे पत्नी जोबा बेगम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी शाहिद के घर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ खड़ा पाया, जबकि जोबा बेगम खून से लथपथ पड़ी थी।
लोगों ने जोबा बेगम को बचाया और उसे पास के करीमगंज सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या के आरोप में अब्दुल शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बेगम की हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। अब्दुल शाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS