logo-image

असम में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य गिरफ्तार

असम में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य गिरफ्तार

Updated on: 16 Jan 2024, 07:55 PM

गुवाहाटी:

असम पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, गुप्त सूचना मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जाल बिछाया और सोमवार रात गुवाहाटी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर अमीरुद्दीन अहमद को पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, अमीरुद्दीन अहमद उर्फ सुनील उर्फ सुरज्या 2009 में संगठन में शामिल हुए और इस समय डिब्रूगढ़ के पर्यवेक्षक के साथ-साथ असम के कछार जिले में एक आयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति आदिवासी लोगों की आबादी वाली बराक घाटी में विभिन्न स्थानों पर डेरा डालकर संगठनात्मक कार्यों पर काम कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, उसकी पत्‍नी निर्मला विस्‍वास उर्फ सीमा भी भाकपा (माओवादी) की वरिष्ठ पदाधिकारी है और पश्चिम बंगाल से काम कर रही है।

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.