अमेरिका के दक्षिण लुइसियाना के दलदल में लगी आग के धुएं और सुबह के घने कोहरे के कारण एक भीषण कार दुर्घटना हो गई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य पुलिस ने सोमवार रात कहा कि इस भीषण दुर्घटना में 158 वाहन शामिल थे और मरने वालों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने शुरू में एक ट्रक के पहिये के नीचे फिसलने से दो मौतों की सूचना दी थी।
कोहरे की मुख्य वजह स्थानीय दलदल में लगी आग से पैदा हुए धुआं थी।
इसके कई दिनों तक बने रहने की सम्भावना है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS