चीन के शिनजियांग में मंगलवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने कहा कि शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के अक्की काउंटी में सुबह 6:27 बजे आए भूकंप का केंद्र 41.15 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.67 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
बचाव कार्य के लिए दो वाहनों और 10 कर्मियों को लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS