Advertisment

मुंबई में इमारत में लगी आग, पांच को बचाया गया; दुकानें जल कर हुई खाक

मुंबई में इमारत में लगी आग, पांच को बचाया गया; दुकानें जल कर हुई खाक

author-image
IANS
New Update
hindi-5-recued-from-building-fire-in-outh-mumbai-hoe-leather-garment-hop-gutted--20231115095705-2023

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मुंबई के बायकुला में बुधवार को दो मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई, कम से कम पांच लोगों को बचाया गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी। इमारत में जूते की एक दुकान और दूसरे सामान वाली कई दुकानें हैं।

आग लगने की सूचना सुबह करीब 7 बजे भायखला के भीड़भाड़ वाले सांकली स्ट्रीट इलाके में सैफी मंजिल से मिली।

आग की लपटें चमड़े के सामान, कपड़ों और बिजली फिटिंग वाली दुकानों तक फैल गईं, जिससे धुएं के घने काले बादल निकलने लगे। इससे आस-पास की इमारतों में चिंता फैल गई।

फंसे हुए कम से कम पांच लोगों को मुंबई फायर ब्रिगेड ने बचाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बगल की इमारत से सीढ़ियों के जरिए उनके पास पहुंचे।

एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 12 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पा रही हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और एहतियात के तौर पर इलाके के एक हिस्से की घेराबंदी कर दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment