महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार शाम 40 मंजिला इमारत में सर्विस लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कम से कम 5 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना बलकुंब इलाके की एक इमारत में तब हुई जब कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर वॉटरप्रूफिंग का कुछ काम पूरा करने के बाद सर्विस लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे।
राइडिंग के दौरान अचानक बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आ गई और लिफ्ट तेज गति से नीचे गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।
ठाणे फायर ब्रिगेड और आपदा टीमें बचाव और राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS