उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में गलती से इजराइली टैंक की गोलाबारी में पांच इजराइली सैनिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह जानकारी गुरुवार को इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इजराइली टैंको ने एक इमारत की खिड़की में बंदूक देखकर उस दिशा में गोलाबारी कर दी। टैंक का संचालन कर रहे सैनिकों को गलतफहमी हो गई। उन्होंने इमारत में मौजूद इजराइली सैनिकों को हमास के आतंकी समझ गोलाबारी की। इससे पांच सैनिकों की जान चली गई।
सेना ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि सैनिकों को पहचानने में गलती कैसे हुई।
आईडीएफ के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से अब तक 626 इजराइली सैनिक मारे गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS