इराक के किरकुक प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मारे गए हैं। इराक की सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराक के लड़ाकू विमानों ने वाडी ज़घाइटून में आईएस ठिकानों पर हवाई हमले किए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि गुरुवार सुबह संयुक्त सेना और खुफिया बल बमबारी वाली जगह पर पहुंचे। उन्हें वहां पर आईएस आतंकवादियों के चार शव मिले। इस दौरान सेना ने मौके से चार राइफल, चार विस्फोटक बेल्ट और अन्य उपकरण जब्त किए।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस की बची हुई टुकड़ी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में छिप गए हैं। वह सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS