फिलीपींस की राजधानी मनीला के पंगासिनन प्रांत में एक हाईवे पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वैन मनाओग शहर में एक रोमन कैथोलिक चर्च की ओर उत्तर की ओर जा रही थी, तभी शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजे पंगासिनन शहर रोजलेस में यह दुर्घटना हो गई।
यात्रियों, परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वैन ठीक चल रही थी। लेकिन अचानक उसका एक टायर फट गया। जिस वजह से वैन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बैरियर से टकरा गई।
शुरुआती जांच से पता चला है वैन में केवल 15 लोग बैठ सकते थे, लेकिन उसने 17 लोग सवार थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS