इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर ईरान के करमान प्रांत में हुए दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 53 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है।
ईरानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि करमान शहर में सुलेमानी के कब्रिस्तान के आसपास विस्फोट की सूचना मिली है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है, 53 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्टों में कहा गया है कि करमान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विस्फोट आतंकवादियों द्वारा किए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS