दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ शहर में रविवार को एक व्यक्ति ने सैन्य ट्रक को कब्जे में कर लिया और एक बाजार के बाहर दुकानदारों पर चढ़ा दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने इंजन चालू कर वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया था, तभी एक व्यक्ति अचानक ट्रक में चढ़ गया और उसे भीड़-भाड़ वाले इलाके की ओर ले गया।
पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और इस घटना में एक कार और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
संदिग्ध को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS