/newsnation/media/media_files/8ZR98us8ggiKFtqEUG6Y.jpg)
Himanta Biswa Sarma
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अकसर भारत को परमाणु हमले की धमकी देता रहता है. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश बनने का कारण पाकिस्तान को बताया. उन्होंने इसे ऐतिहासिक चूक घोषित किया है.
अब पढ़ें पूरी खबर
असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की ऐतिहासिक चूक के कारण ही भारत ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनने दिया. उन्होंने कहा कि जब दुनिया परमाणु खतरों का समय रहते खत्म करने का काम कर रही है. लेकिन 1980 के दशक में भारत की निष्क्रियता के कारण दर्दनाक सबक बन गई है. सरमा ने आगे कहा कि पाकिस्तान का काहूता प्लांट यूरेनियम संवर्धन का गढ़ बन गया है, रॉ को इस बात की जानकारी है. भारतीय सेना ने उस वक्त की कांग्रेस सरकार को कहा था कि काहूता पर प्रीएम्टिव स्ट्राइक (एयरस्ट्राइक) की जाए. भारत की मदद के लिए इस्राइल ने मदद की पेशकश की थी. भारत सरकार के पास खतरे को समय रहते खत्म करने की ताकत थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के डर से इंदिरा गांधी पीछे हो गई. राजीव गांधी ने भी योजना को ठंडे बसते में डाल दिया. कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के कारण पाकिस्तान गीदड़भभकी देता रहता है.
🇮🇳💣 कांग्रेस की ऐतिहासिक चूक: कैसे भारत ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनने दिया
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 14, 2025
आज जब दुनिया परमाणु ख़तरों को समय रहते खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है, 1980 के दशक में भारत की निष्क्रियता एक दर्दनाक सबक बन चुकी है — क्या हो सकता था और क्या नहीं हुआ।
🔍 छूटी हुई… https://t.co/75iadQi6EN
सरमा ने आगे कहा कि 2024 में इंडी गठबंधन की सहयोगी पार्टी सीपीएम ने अपने घोषणा में वादा किया था कि सरकार बनने के बाद भारत की परमाणु नीति को खत्म करने की बात की.
🇮🇳💣 Congress’s Historic Blunder: How India Let Pakistan Become a Nuclear State
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 14, 2025
At a time when nations today act decisively to neutralize nuclear threats, India’s tragic inaction during the 1980s remains a cautionary tale of what could have been—and what wasn’t.
🔍 The Missed…
नेतृत्व से मिली सीख- हिमंता बिस्वा सरमा
उन्होंने कहा कि जहां मजूबत नेतृत्व दूरदर्शिता और साहस की मांग होती है, वहां कांग्रेस ने संकोच और देरी दिखाई. भारत के पास एक ऐसा अवसर था कि भारत की दीर्घकालीन सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती थी. उसे कुछ दिनों के लिए कुर्बान कर दिया गया. कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता को आज भारत सहित पूरी दुनिया भुगत रहा है.