Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बरसात का कहर जारी, लैंडस्लाइड ने रोका रास्ता तो भारी बारिश से आई बाढ़

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में भारी बरसात का दौर जारी है. जनजीवन इससे प्रभावित हुआ है. हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में भारी बरसात का दौर जारी है. जनजीवन इससे प्रभावित हुआ है. हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
landslide in Uttarakhand and Himachal

पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर जारी है. जनजीवन बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की नदियों से आ रहे पानी के वजह से पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश के वजह से भूस्खलन हो रहा है, जिस वजह से अहम रोड बंद हो गए हैं.  

Advertisment

इन पहाड़ी राज्यों में मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के प्रसिद्ध मणिणहेश यात्रा पर गए पंजाब के तीन श्रद्धालुओं की ऑक्सीजन की कमी के वजह से मौत हो गई है. हिमाचल में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, जिसके बाद चंबा जिला प्रशासन ने फिलहाल मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है. 

Weather Update:हिमाचल में बंद रहेंगे स्कूल

हिमाचल के कांगड़ा में पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. बिलासपुर-स्वारघाट के पास चंडीगढ़-मनाली एनएच पर छडोल में भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आ गए. हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिस वजह से कांगड़ा, मंडी, चंबा और ऊना जिले में मंगलवार को भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. सोमवार को कई जगह बर्फबारी भी हुई है, जिस वजह से मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है. 

Weather Update:जम्मू के आठ जिलों में रेड अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं हल्की. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने जम्मू के आठ तो कश्मीर के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान, बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ आने का खतरा है.

Weather Update:रणजीत सागर डैम के गेट खोले

जम्मू-हिमाचल की बारिश की वजह से पठानकोट स्थित रणजीत सागर बांध के सभी सात फ्लड गेट्स 2007 के बाद पहली बार खोले गए हैं. रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ आ गई है. सीमावर्ती गांव ताश में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में प्रशासन जुट गया है. 

देखें मौसम का हाल

Weather Update Weather News
Advertisment