क्या अब दोपहिया वाहनों को भी देना होगा टोल टैक्स? नितिन गडकरी ने दिया जवाब

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि इससे यात्रियों को बार-बार भुगतान की झंझट से राहत मिलेगी. टोल पर लगने वाली भीड़ कम होगी और समय की भी बचत होगी.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि इससे यात्रियों को बार-बार भुगतान की झंझट से राहत मिलेगी. टोल पर लगने वाली भीड़ कम होगी और समय की भी बचत होगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari Photograph: (सोशल मीडिया)

Highway Toll Tax on Bike: क्या आपने भी सुना था कि अब बाइक वालों से भी टोल टैक्स लिया जाएगा. क्या आपको भी लगा कि अब हर सफर पर बाइक की जेब भी ढीली होगी तो जनाब चैन की सांस लीजिए. क्योंकि खुद नितिन गडकरी ने इन खबरों को पूरे तरीके से खंडन कर दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कह दिया कि दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई भी प्लान नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दोपहिया वाहनों से टोल वसूली का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है. यानी कि जैसा अब तक होता आया है बाइक और स्कूटर पर टोल माफ रहेगा और आगे भी रहेगा.

Advertisment

15 अगस्त 2025 से लागू होगी स्कीम

दरअसल, इसके पीछे एक कारण और है. जब आप दोपहिया वाहन खरीदते हैं, उसी समय आपसे रोड टैक्स का चार्ज ले लिया जाता है. यही वजह है कि जब आप बाइक से टोल प्लाजा पार करते हैं तो आपको कोई राशि नहीं चुकानी पड़ती. टोल टैक्स सिर्फ चार पहिया या उससे बड़े वाहनों से ही लिया जाता है. जैसे कार जीप और आदि. अब बात करते हैं नई स्कीम की जो खासतौर पर निजी वाहन चालकों के लिए फायदेमंद है. नितिन गडकरी ने हाल ही में एक वार्षिक टोल पास योजना की घोषणा की, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगी. इस योजना के तहत सिर्फ ₹3000 देकर पूरे साल में 200 बार टोल पार किया जा सकता है. यह योजना सिर्फ 41 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि एनएचएआई और एनई नेशनल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर मान्य होगी. लेकिन स्टेट हाईवे पर यह लागू नहीं होगा. यह टोल पास योजना 60 कि.मी के दायरे में आने वाले टोल प्लाजा की समस्या को हल करने के लिए भी लाई गई है.

यात्रियों को बार-बार भुगतान की झंझट से राहत मिलेगी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि इससे यात्रियों को बार-बार भुगतान की झंझट से राहत मिलेगी. टोल पर लगने वाली भीड़ कम होगी और समय की भी बचत होगी. इसके अलावा यह योजना से टोल पर होने वाले विवाद भी कम होंगे और लोग तेजी से बिना रुकावट के सफर कर पाएंगे. तो एक तरफ जहां दो पहिया वाहनों को मिली टोल फ्री की पुष्टि हुई तो वहीं दूसरी तरफ चार पहिया वाहन वालों के लिए स्मार्ट और सस्ता टोल पास अब जारी करने की तैयारी हो गई है. नितिन गडकरी की इस योजना से लाखों लोगों की जेब पर बोझ घटेगा और सफर और ज्यादा आसान और तेज होगा.

Nitin Gadkari Toll Tax Price Hike Toll Tax Rules Toll Tax New System toll tax of your vehicle toll tax news Toll Tax Free news TOLL TAX FREE toll tax breaking news toll tax new Toll Tax Rules Highway Toll Tax on Bike
Advertisment