Heavy Rain Alert: रविवार को 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु समेत सभी राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के दस राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 20 October

रविवार को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Social Media)

Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून की देशभर से विदाई हो चुकी है. वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंक की शुरुआत हो चुकी है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी की भी शुरुआत होने जा रही है, लेकिन देश के कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है.  इस बीच मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों के लिए रविवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

इन राज्यों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते विभाग ने इन इलाकों के लिए कल यानी रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर भड़क गए पप्पू यादव, Video Viral, पूरे गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की कही थी बात

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तमिलनाडु, तटीत आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

सोमवार को इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार (21 अक्टूबर) के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते यहां सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि सोमवार को ही तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंदरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए सोमवार के लिए इन सभी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Karva Chauth-दीवाली से पहले आई बुरी खबर, महंगी होने वाली हैं मेकअप समेत ये चीजें, जेब पर बढ़ेगा बोझ!

 

मंगलवार को यहां होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है. जिसके यहां आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के वेलकम इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, एक युवती घायल

Heavy Rain Alert in Uttarakhand Gujrat Rain Alert Rain alert Heavy Rain Alert Heavy Rain Alert in Rajasthan Weather Update Weather Forecast
      
Advertisment