Heatwave News: जून में होगा 50 डिग्री वाला गर्मी का प्रकोप! मौसम विभाग के अलर्ट ने डराया

माना जा रहा है कि जो रिकॉर्ड टेंपरेचर है वो करीब-करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे दिल्ली में जून में पहली बार तापमान 40° के पार पहुंच चुका है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

माना जा रहा है कि जो रिकॉर्ड टेंपरेचर है वो करीब-करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे दिल्ली में जून में पहली बार तापमान 40° के पार पहुंच चुका है.

बारिश की वजह से मई का महीना तो कूल-कूल बीत गया, लेकिन जून में लगता है कि गर्मी का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप क्या जून में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. मई में औसत से बहुत कम गर्मी पड़ी, लेकिन जून की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. झुलसाने वाली गर्मी दिल्ली को भी परेशान कर रही है. मई की गर्मी का तो पता नहीं चला, लेकिन जून में इसका असर महसूस होने लगा है. दिल्ली में गर्मी पूरे शबाब पर है. दिल्ली एनसीआर में आप भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि आईएमडी ने यानी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 9 तारीख से 12 तारीख तक दिल्ली एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी पड़ सकती है.

Advertisment

माना जा रहा है कि जो रिकॉर्ड टेंपरेचर है वो करीब-करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे दिल्ली में जून में पहली बार तापमान 40° के पार पहुंच चुका है. रविवार को दिल्ली के आया नगर में तापमान 44.1° दर्ज हुआ था. पिछले 3 दिन से दिल्ली में भयंकर गर्मी की मुसीबत देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में कल के दिन मैक्सिमम टेंपरेचर जो है 42 से 44 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में था.

आज हमारा अनुमान यह है कि 43 से 45° सेंटीग्रेड तक आज और कल रह सकते हैं और 45 के आंकड़े को क्रॉस कर सकते हैं, जिसकी वजह से हमने आज और कल जो है वो हीट वेव के लिए जो वार्निंग है वो जारी की है दिल्ली एनसीआर रीजन के लिए येलो अलर्ट के साथ में उत्तर भारत का हर इलाका इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. पंजाब के ज्यादातर इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. लोग गर्मी से बेहाल हैं पंजाब में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.

imd weather news Hot Weather news in hindi Hot Weather News Weather News heatwave news
Advertisment